सबकी खबर , पैनी नज़र

Gujarat New Cm Bhupendra Patel Announcement Latest Update

गांधीनगर: गुजरात को नया मुख्यमंत्री (Gujarat New CM) मिल गया है. गांधीनगर (Gandhinagar) में आज (रविवार को) 3 बजे बीजेपी (BJP) की विधायक दल की बैठक हुई. गांधीनगर स्थित कमलम कार्यालय में बीजेपी के तमाम विधायक पहुंचे. दफ्तर में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कार्यकारी सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी ओर तरुण चुग भी मौजूद रहे. अब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) होंगे.

कौन हैं भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात की घाठलोडिया (Ghatlodia) विधान सभा से विधायक हैं. इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) चेयरमैन रहे हैं. पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं. 

इन नेताओं को पछाड़ा

बता दें कि गुजरात के नए मुख्यमंत्री (Gujarat New Cm) के लिए तीन नेताओं नितिन पटेल, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला के नाम पर चर्चा जोरों पर थी. लेकिन हमेशा की तरह बीजेपी ने फिर चौंका दिया. जिन नेताों की चर्चा थी उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान दी गई. 

Source link

Leave a Comment