शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल स्कूल बाबैन में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं परितोषित वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे
चंडीगढ़ (पवन चोपड़ा) शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को पूरे प्रदेश में लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बनेगा। इस शिक्षा नीति में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता विषय को पढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें इंटर्नशिप करना भी अनिवार्य होगा। इस तरह की पढ़ाई करके युवा बेरोजगारों की लाइन में लगने की बजाय खुद का रोजगार करने योग्य होंगे। यह तभी संभव होगा जब हमारे शिक्षक बच्चों को सरकार की नीति और सोच के अनुसार तैयार किए हुए पाठ्यक्रम को लागू करवाएंगे।
शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा मंगलवार को संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल स्कूल बाबैन में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं परितोषित वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इससे पहले स्कूल परिसर में बनाए जाने वाली यज्ञशाला का शिलान्यास किया और शिक्षामंत्री ने स्कूल भ्रमण को यादगार बनाने के लिए स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। स्कूल के हाल में छात्रों द्वारा लगाई गई साइंस प्रदर्शनी का शिक्षामंत्री ने निरीक्षण किया और बच्चों से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी भी ली।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार के पास सरकारी नौकरी सीमित संख्या में उपलब्ध है। सभी पद भरे जाने के बाद भी लाखों युवा बेरोजगार रहते हैं, बेरोजगार युवाओं को किस प्रकार इस दलदल से बाहर निकल जाए, पहले की किसी भी सरकार ने इस विषय पर विचार नहीं किया। हमारी सरकार ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की व्यवस्था की, युवाओं के लिए स्वरोजगार नीति को लेकर आए। साथ ही नई शिक्षा नीति बनाकर उसके अंदर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी लेने के पीछे भागने की बजाय स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को नौकरी देने वाला बनेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक को अपनी कक्षा के सभी बच्चों की रुचि के विषय का पता लगाकर उसको अपनी भाषा में ज्ञान देना होगा। उसे ज्ञान रूपी आशीर्वाद से युवा अपनी स्किल का पूर्ण ज्ञान पाकर अपने रोजगार को खड़ा करने में सफल होगा। शिक्षकों को आज की जरूरत के हिसाब से शिक्षा देनी होगी।
स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हरियाणवी, पंजाबी, देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों को भी एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों की इन प्रस्तुतियों को उपस्थित परिजनों व अतिथियों ने खूब सराहा।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष पवन गर्ग, सरपंच संजीव सिंगला बाबैन, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, गुरदेव सिंह, मेघराज सैनी, प्रिंसिपल सुरेश सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी , जोगिंदर बंसल, नरेंद्र सिंगल, सरदार जितेंद्र सिंह, सरदार मनदीप सिंह, रोहित गर्ग, हरप्रीत चीमा सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।








