सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 26, 2026 12:13 am

हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन ने  कनाडा में दशहरा  उत्सव का आयोजन किया

शिमला हिमदेव न्यूज़ 11 अक्तूबर, 2022: हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन ने  कनाडा में दशहरा  उत्सव का आयोजन किया जिसमें हिमाचली धाम , नाटी और पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| मुख्य मंत्री श्री जय राम ठाकुर ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से इस  आयोजन में सम्मलित हिमाचलियों को सम्बोधित किया I मुख्यमंत्री के निजी प्रधान सचिव श्री आर एन बत्ता इस समारोह के मुख्य  अथिति थेI हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भाग्य चन्दर ने मुख्यमंत्री का इस समारोह में भाग लेने के लिए धन्यवाद कियाI इस अबसर पर जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने के लिए फ़ूड ड्राइव शुरू किया गया जिसमे लगभग 90 किलो खाना इकठा किया गयाI आई आई टी मण्डी के निदेशक डॉक्टर  लक्ष्मी बेहेरा ने इस आयोजन में भाग लिया और  आयोजकों  के प्रयासों की सराहना की