सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 10, 2025 10:04 am

संयुक्त अनुसूचित जाति संगठनों का ऐतिहासिक अधिवेशन शिमला में सम्पन्न

शिमला, 16 अक्टूबर 2025:शिमला काली बाड़ी में हिमाचल प्रदेश के संयुक्त अनुसूचित जाति वर्ग के संगठनों का राज्यस्तरीय अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में 35 संगठनों के लगभग 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अधिवेशन की अध्यक्षता सभी संगठनों के नेतृत्वकारी साथियों ने संयुक्त रूप से की,जबकि सम्मेलन  जगत राम ने किया।पूर्व विधायक व हिमाचल किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा और पूर्व महापौर शिमला संजय चौहान उपस्थित रहे।अधिवेशन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी संगठन “शोषण मुक्ति मंच” के साझा बैनर तले जातिगत उत्पीड़न और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष चलाएँगे।इसी क्रम में 35 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें —
आशीष कुमार  को  सर्वसम्मती  से राज्य संयोजक, राजेश कोष  और मिन्टा जिंटा सह संयोजक चुने गए।  शोषण मुक्ति मंच ने रोहड़ू व कुल्लू सैंज घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सिकंदर के परिवार को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा देने की मांग की। किसान, मजदूर और महिला संगठनों ने भी उत्पीड़न के खिलाफ इस साझा संघर्ष में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।
मंच के राज्य  संयोजक आशीष कुमार सह संयोजक  राजेश कोष ओर मिनटा जिंटा ने बताया  की  15 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में अधिवेशन आयोजित किए जाएंगे। 17 नवंबर को “शोषण मुक्ति मंच” के बैनर तले प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होंगे।
आशीष कुमार, राज्य संयोजक
शोषण मुक्ति मंच, हिमाचल प्रदेश