



पटना: Sun Transit to Virgo Horoscope: श्राद्ध पक्ष चल रहा है और इस वक्त सूर्य देव भी अपने भक्तों पर कृपा बरसा रहे हैं. ज्योतिष विज्ञान सभी ग्रह-मंडलों में सूर्य देव को सबसे विशेष स्थान पर मानता है और सूर्य भगवान सभी ग्रहों के स्वामी है. जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य देव उच्च अवस्था में होते हैं तो वह उन्हीं के समान तेजवान होता है और उसका भविष्य उज्जवल होता है. बिहार राज्य में सूर्य देव की विशेष मान्यता है. वह यहां के मान्य देवता भी हैं. सूर्य षष्ठी व्रत यानी छठ बिहार का ही प्रसिद्ध त्योहार है.
राशि पर क्या असर डालेंगे सूर्य देव
इन सभी के बीच खुद सूर्य देव बिहार पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं. दरअसल, ज्योतिष के अनुसार खगोलीय परिवर्तन ऐसे हो रहे हैं जिनका सीधा प्रभाव राशि पर पड़ेगा. खासतौर पर उस स्थान के राशि वाले लोग अधिक प्रभावित होंगे, जहां उस ग्रह-नक्षत्र की विशेष स्थिति होगी. सीधी बात यह है कि इस समय सूर्य देव कन्या राशि में मौजूद हैं. अब सूर्य देव 17 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे. सूर्य देव का इस राशि में रहना पांच अन्य राशियों के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आएगा. इन राशि वाले लोगों को क्या होने वाला है लाभ, डालते हैं एक नजर-

मेष राशिः इस राशि के लोगों को सूर्य कृपा से शत्रु भय समाप्त हो जाएगा. अगर आपकी राशि मेष है तो इस दौरान आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही कार्यस्थल पर आपको खूब मान-सम्मान प्राप्त होगा. जेब खर्चे की भी चिंता बिल्कुल मत कीजिए क्योंकि सूर्य देव आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधार देंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा और विवाहित हैं तो दांपत्य में भी खुशियां आएंगी.
वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
मिथुन राशि: जैसी राशि वैसा असर. सूर्य देव के कारण इस दौरान पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. अगर रोजगार की तलाश है तो वो भी पूरी हो सकती है. आत्मविश्वास में बढ़ेगी और पारिवारिक-वैवाहिक जीवन सुख से बीतेगा. धन लाभ होने से कोई नहीं रोक पाएगा.
सिंह राशिः सिंह राशि के लोगों को भी सबसे पहला फायदा धन-संपत्ति का होगा. सूर्य देव के तेज के प्रभाव से समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. कोई कारोबारी निवेश भी आपके लिए फायदेमंद होगा. लेन- देन, आयात-निर्यात के लिए ये समय शुभ है.
वृश्चिक राशिः कार्यक्षेत्र में तो इस राशि के लोगों को लाभ होगा ही, साथ ही आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. सूर्य देव का कन्या राशि में जाना आपको सफल बनाएगा. इसके अलावा धन कमाने के नए मौके भी मिलेंगे. व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए हैं तो लाभ ही लाभ होने वाला है और ये 17 अक्टूबर का समय आपके लिए सुनहरा अवसर ही देगा.
धनु राशि: नौकरी, वर्कप्लेस और बिजनेस की कोई टेंशन मत लीजिए. इनमें से किसी से भी आप जुड़े हुए हैं तो आपको लाभ ही लाभ मिलने वाला है. व्यापार में शुभ फलों की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. दांपत्य और पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में सूर्य देव का राशि परिवर्तन आपके लिए लाभदायक बनकर आया है. कई शुभ मौके भी लाएगा.