



कानपुर: सीनियर आईएएस मो. इफ्तिखारुद्दीन के सरकारी बंगले में जमात की पाठशाला का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच मंगलवार को इफ्तिखारुद्दीन की लिखी किताब ‘शुद्ध उपासना तथा नमन’ सामने आई है. यह वो किताब है जो धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को पढ़ने के लिए देते थे. आईएएस ने किताब में इस्लाम धर्म की खूबियां बताई हैं. इसमें इस्लाम को प्राचीन धर्म बताया गया है. इसके साथ ही दूसरे धर्मो की कुरीतियां लिखी हैं.
आईएएस की धार्मिक किताब ‘शुद्ध भक्ति’ मुस्लिम धर्म के लिए प्रेरित करने वाली है. किताब के ऊपर लिखा है, या अल-कुरआन सूरह अल-बकरा” इसमें आयत संख्या-21 का वर्णन है. इसका हिन्दी में अनुवाद भी लिखा है- ऐ मानवजाति, भक्ति करो अपने रब की. जिसने तुमको रचा, उसी ने तुम्हारे पूर्वजों को भी रचा. जिससे कि तुम बच सको..”
धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का लगा आरोप
आपको बता दें कि आईएएस मो. इफ्तिखारुद्दीन पर सीटीएस बस्ती के पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार ने संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने इफ्तिखारुद्दीन पर गरीब बस्ती वालों को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मेट्रो के कार्य के लिए उजाड़ी जा रही बस्ती को बचाने की गुहार लगाने गए गरीबों को इफ्तिखारुद्दीन ने मदरसों से जुड़ने और मस्जिदों से उन्हें मदद दिलाने का भरोसा दिया था.
ये भी पढ़ें- सीनियर IAS मो. इफ्तिखारुद्दीन के सरकारी आवास पर दी जाती थी इस्लाम की शिक्षा, अब SIT करेगी मामले की जांच
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोमवार को वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर मो. इफ्तिखारुद्दीन का एक वीडियो सामने आया. यह वीडियो उस समय का है जब मो. इफ्तिखारुद्दीन कानपुर में मंडलायुक्त थे. वीडियो में उनके सरकारी आवास में धर्म परिवर्तन की पाठशाला चलती नजर आ रही है. इस वीडियो में इस्लाम के कट्टरवादियों की सजी महफिल दिख रही है. सीनियर आईएएस इफ्तखारुद्दीन भी एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि दुनिया के इंसानों से ऐलान करो कि अल्लाह की बादशाहत और निज़ामियात पूरी दुनिया मे कायम करनी है.’
मुस्लिम स्कॉलर के सामने जमीन पर बैठे दिखे आईएएस अधिकारी
वहीं, एक अन्य वीडियो में एक मुस्लिम स्कॉलर भी कट्टरता का पाठ पढ़ा रहा है, उस दौरान इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे नजर आए. वीडियो में इस्लामिक वक्ता वहां मौजूद लोगों को इस्लाम धर्म कबूल करने के फायदे बताने के साथ कई कहानियां भी सुना रहा है. वो बताता है कि इस्लाम मे बहन बेटियों को जलाया नहीं जाता.
ये भी देखें- VIDEO: सरकारी आवास पर IAS इफ्तिखारुद्दीन चला रहे धर्म परिवर्तन की पाठशाला, बता रहे इस्लाम के फायदे
WATCH LIVE TV