



नई दिल्ली: टीवी सीरियल इमली (Imlie) इन दिनों काफी पॉपुलर है. लोगों को शो के स्टार कास्ट काफी पसंद हैं. शो में मालिनी, इमली और आदित्य का किरदार खूब पॉपुलर है. जहां आदित्य का किरदार गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) निभा रहे हैं तो वहीं इमली का किरदार सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) निभा रही हैं. वहीं विलेन मालिनी का किरदार मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) निभा रही हैं. इन दिनों शो काफी दिलचस्प चल रहा है. मालिनी हर हाल में इमली और आदित्य को अलग करना चाहती है. ऐसे में वो दोनों की जिंदगी में जहर घोल रही है. वैसे असल जिंदगी में मालिनी, इमली और आदित्य का रिश्ता कैसा है, ये आप जरूर जानना चाहेंगे. इसके बारे में मालिनी यानी मयूरी देशमुख ने खुद बातें साझा की हैं.
मयूरी ने बताया सुंबल से है खास रिश्ता
सहियोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने बताया है कि उनका अपने कोस्टार्स के साथ सेट पर खास रिश्ता है फिर चाहे वो इमली यानी सुंबुल तौकीर ही क्यों न हों. मयूरी देशमुख ने कहा, ‘हम तीनों का रिश्ता बहुत खास है. मैं खुशनसीब हूं जो मुझे इतनी अच्छी टीम मिली. मेरी टीम के लोग बहुत अच्छे हैं. हर कोई अपने काम अच्छे से करना चाहता है. शूटिंग के बीच बीच में तीनों बहुत मस्ती करते हैं. हम सभी चाहते हैं कि हंसते खेलते शूटिंग हो जाए. इसी वजह से हमारा काम भी लोगों को पसंद आ रहा है.’ ऑन स्क्रीन सौतनों का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों का प्यार साफ नजर आया. इसके अलावा भी दोनों साथ में तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
गश्मीर ने भी खोली दोनों की पोल
TOI से बात करते हुए गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) ने कहा था, ‘मैं अपनी दोनों ऑन स्क्रीन पत्नियों के साथ सेट पर बहुत मस्ती करता हूं. हम तीनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं. मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान की अच्छी बॉन्डिग है, दोनों साथ अच्छा वक्त बिताती हैं. इन दोनों की दोस्ती के चर्चे दूर दूर तक हैं. सेट पर सब लोग मयूरी को सुंबुल की नैनी बुलाते हैं.’
गश्मीर और मयूरी की तस्वीरें वायरल
इसके अलावा गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) की प्यार भरी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में दोनों की दोस्ती साफ नजर आ रही है. दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की लग रही है. ये तस्वीरें साफ कर रही हैं कि ऑनस्क्रीन कितनी भी लड़ाई हो, लेकिन रियल लाइफ में इनके रिश्ते काफी सुलझे हुए हैं. वहीं मयूरी और सुंबुल की भी साथ में कई तस्वीरें.
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा देगी अनुज को सरप्राइज, गुस्से से जल रहा वनराज लेगा बदला
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO-