सबकी खबर , पैनी नज़र

हिमाचल में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान होंगे कॉंग्रेस पार्टी का ऐलान

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 08 अगस्त 2022 विधानसभा सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं पार्टियाँ प्रदेशवासियों को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। अब हिमाचल में महिलाओं को मिलने लगेंगे हर महीने 1500 रुपये छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं की आय बढ़ाने को शिमला प्रेस वार्ता में ऐलान किया। पार्टी के सता में आते ही हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त भी मिलेगी। नई नई घोषणा पार्टियों द्वारा की जा रही है। 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे। उन्होंने कहा 68 विधानसभा क्षेत्रों मे कॉंग्रेस की और से स्टार्टअप के लिए 680 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। और सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वो ऐसी योजना लेकर आयेंगे जिससे पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। भूपेश बघेल ने कहा कि पुरानी पेंशन को भी बहाल करेंगे साथ ही अगर केन्द्र सरकार एनपीएस कर्मचारियों का जमा शेयर वापिस नहीं लौटाती तो कॉंग्रेस ओपीएस की बहाली की लड़ाई लड़ेगी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू ,सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा, कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्निहोत्री तथा अन्य नेता शामिल थे।