सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 14, 2026 4:22 pm

सुन्नी में श्रीकृष्ण रासलीला में श्री कृष्ण ने किया कालिया का मान मर्दन।

सुन्नी ( हरीश गौतम ) 19 अगस्त 2022 जिला शिमला की नगर पंचायत सुन्नी के दशहरा मैदान में इन दिनों श्री कृष्ण रासलीला चल रही है जिसमें वृंदावन की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री कौशल किशोर कृपा धार्मिक यात्रा एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा रासलीला का बहुत ही सुंदर मंचन किया जा रहा है। जिसे देखने के लिए नगर पंचायत सुन्नी सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों लोग सुन्नी के दशहरा मैदान पहुंच रहे हैं। गुरुवार को कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की वहीं राधा कृष्ण के प्रेम व रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति का मंचन किया। कंस का श्री कृष्ण को मारने के लिए अपने सेवकों को भेजना और श्री कृष्ण के हाथों द्वारा मारे जाने के दृश्य दिखाए गए, इसी कड़ी में श्री कृष्ण द्वारा खेल खेल में यमुना में गिरी गेंद को लाने के बहाने यमुना में कालिया नाग का मान मर्दन करके वृंदावन वासियों को कालिया नाग के भय से मुक्ति दिलाने का दृश्य प्रस्तुत किया गया। रासलीला में काम करने वाले सभी पात्र एक से बढ़कर एक मंजे हुए कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से समस्त क्षेत्रवासियों को मोहित कर के रखा है। रासलीला के सूत्रधार व्यास, पवन देव चतुर्वेदी श्री कृष्ण कथा और कीर्तन से दर्शकों को बांधे रखते हैं। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुन्नी बाजार में कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की सुंदर झांकी निकाली जाएगी। व्यास पवन देव चतुर्वेदी सहित रासलीला के आयोजक श्री रामलीला क्लब के प्रधान जितेंद्र सिंह, समाजसेवी सीमा सोनी, रमेश वर्मा और सिम्पी शर्मा ने लोगों से झांसी में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा दशहरा मैदान में चल रही भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के दर्शन करने का आग्रह किया है।