



हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल- कॉलेज सहित सभी तरह के शैक्षिणक संस्थान 26 जनवरी तक बंद रहेंगे।केवल मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग संस्थान ही खुले रहेंगे।कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के डीसी और आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है। जिलों के डीसी, एसपी और सीएमओ के साथ की गई वर्चुअली बैठक के बाद कोविड नियमों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।आज दोपहर में ही खबर सामने आई थी कि हमीरपुर जिले में तकनीकी संस्थान एनआईटी के 69 विद्यार्थियों कोरोना संक्रमित पाए गए गए हैं।शुक्रवार को जिले में कुल 85 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। एनआईटी में लगातार चौथे दिन कोरोना का विस्फोट हुआ है और यहां चार दिनों में 147 छात्र कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कुल 45 लोग संक्रमित निकले, जिनमें एनआईटी के 27 मामले शामिल हैं।वहीं आरटीपीसीआर में 40 लोग संक्रमित निकले हैं, जिनमें से 32 एनआईटी के हैं।चार पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य हैं
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिला कोविड केयर सेंटर, जिला कोविड हेल्थ सेंटर को खोल दिया है और यहां मरीजों को रखने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।हालांकि, शुक्रवार तक यहां कोई भी मरीज भर्ती नहीं किया गया है, लेकिन मरीजों को रखने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। छह-छह स्टाफ सदस्यों की टीमें भी ड्यूटी के लिए गठित कर दी हैं, जिनमें दो चिकित्सक व चार पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य हैं।