सबकी खबर , पैनी नज़र

indore Red Signal Dance Case Model Shreya Kalra reached police said I will do this work mpsn | रेड सिग्नल डांस केस: मॉडल श्रेया कालरा पहुंची पुलिस के पास, कहा-करूंगी यह काम

अंशुल मुकाती/इंदौर: ट्रैफिक चौराहे पर डांस कर कम समय में ख्याति पाने वाली मॉडल श्रेया कालरा ने शुक्रवार शाम डीएसपी उमाकांत चौधरी से मुलाकात कर इस पूरे इंसीडेंट पर माफी मांगी है. और कहा कि उनका इरादा ट्रैफिक सिग्नल के नियमों को तोड़ना नहीं था, और अब वह ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक अवेयरनेस करने का काम करेगी.

बीच चौराहे डांस करने वाली मॉडल लड़की पर इंदौर पुलिस ने दर्ज की FIR

गलत ट्रेंड हुआ
श्रेया ने कहा कि वह सिर्फ लोगों को मास्क और ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह डांस करने के लिए गई थी, लेकिन यह डांस गलत ट्रेंड हो गया. वह अपनी गलती पर माफी मांगती हैं. हालांकि उनके खिलाफ विजय नगर थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है.

अब ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करेगी
श्रेया ने आगे कहा कि वह बिल्कुल नहीं चाहती कि लोग इसे देखकर एक ट्रेंड सेट कर लें और यंगस्टर उन्हें फॉलो करें. ऐसा करना कानूनन जुर्म है. अब वे ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर ट्रैफिक अवेयरनेस का काम करेंगे. 

आगे चर्चा की जाएगी
वहीं डीएसपी ने कहा कि श्रेया अपने परिवार के साथ यहां आई थी और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है, इसलिए इस बात को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनके खिलाफ जो कार्रवाई हुई है. उसको लेकर क्या किया जा सकता है इस पर चर्चा की जाएगी.

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, पार्लियामेंट में जाना होगा तो चुनाव लड़कर ही जाऊंगा

क्या था मामला?
गौरतलब है कि मॉडल श्रेया कालरा तीन दिन पहले रसोमा चौराहा पर डांस करती नजर आई थी. श्रेया ने जैसे ही डांस किया वैसे ही चौराहे पर खड़े लोग हैरान रह गए. हालांकि रेड लाइट के दौरान ही श्रेया ने यह डांस किया. बाद में उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. 

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment