नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के आगाज के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. वो अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma), एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए.
जसप्रीत बुमराह का ‘शतक’
रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबले में उतरते ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 100 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है. मुंबई टीम ने बुमराह को इस मौके पार खास जर्सी दी जिसपर 100 नंबर लिखा हुआ था.
Many congratulations to @Jaspritbumrah93 who is all set to play his 100th IPL game. This is also his 100th game in the blue and gold.
Go well, Bumrah! #VIVOIPL #CSKvMI pic.twitter.com/ZdpVrJoMVo
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
IPL Matches –
Memories – #OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #CSKvMI @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/KSZYacv9Sr— Mumbai Indians (@mipaltan) September 19, 2021
इन दिग्गजों से काफी पीछे हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) मैचों का शतक लगाया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 207, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 212 और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 199 आईपीएल मुकाबले खेले हैं.
यह भी पढ़ें- ये अंजान प्लेयर करेगा पंत-किशन की टीम इंडिया से छुट्टी! कोहली भी करते हैं भरोसा
8 साल पहले किया था डेब्यू
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था, इस मैच में उन्होंने आरसीबी (RCB) के खिलाफ 32 रन देकर 3 विकेट झटके थे. उनके लिए ये ड्रीम डेब्यू था. आईपीएल में शानदार खेल की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया का भी टिकट हासिल किया था.
ब्रावो की भी ‘येलो सेंचुरी’
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के ओपनिंग मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वो अब चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Whistles from the #CSK camp as @DJBravo47 is all set to take field in the #CSK colours for the 100th time.#CSKvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/SQyhV3BzDB
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021