



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का पांचवा मुकाबले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होना है. अब से कुछ देर बाद टॉस होगा. जहां एक ओर चेन्नई से मात खाने के बाद इस मैच में मुंबई वापसी करना चाहेगी वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली मजबूत आरसीबी को हराने के बाद से केकेआर का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में ये मुकाबला काफी टक्कर वाला होने वाला है.
लीग टेबल में ऐसा है दोनों टीमों का हाल
प्वाइंट्स टेबल की मुंबई इंडियंस ने 8 मुकाबलों से में 4 में जीत दर्ज की है और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई अभी 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं. जबकि केकेआर अंक तालिका में छठे स्थान पर है. केकेआर ने 8 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है और 4 में उसे शिकस्त मिली है. आरसीबी जैसी टीम को हराने के बाद इस वक्त टीम काफी जोश में होगी और ये मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचना चाहेगी.
हैदराबाद की टीम में कोरोना की भी एंट्री
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद पहले खिलाड़ी हैं जो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. नटराजन के कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई और खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है. जिन सदस्यों को आइसोलेट किया गया है उनमें विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फीजियो श्याम सुंदर, डॉक्टर अंजना वन्नन, मैनेजर तुषार खेडकर, नेट गेंदबाज पीए गणेशन शामिल हैं. हालांकि इससे आज के मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा और मैच निर्धारित समय पर खेला जाएगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर , शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट.
मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट.