



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 45वां मैच आज केएल राहुल (KL Rahul) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. थोड़ी देर में टॉस होगा.
प्वाइंट टेबल में कौन आगे?
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने महज 4 मैचों में जीत दर्ज की है और वो प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बरकरार है. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) 11 में से 5 मुकाबलों में फतह हासिल की है और वो टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार है.
.@ChennaiIPL become the first team to secure a place in the #VIVOIPL Playoffs & here’s how the Points Table looks pic.twitter.com/JTIssMVfCt
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
हेड टू हेड
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच साल 2008 से लेकर अब तक कुल 28 मुकाबले खेले हैं जिनमें केकेआर ने 19 बार फतह हासिल की है, वहीं पंजाब को 9 बार कामयाबी मिली है. देखना होगा कि आज कौन सी टीम बाजी मारेगी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रिस गेल, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: ईयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर.
टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे.
मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे.
मैदान: दुबई इंटरनेशल स्टेडियम, यूएई.