



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में बाजी मार ली. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) क्रिकेट की जबर्दस्त बाजीगरी देखने को मिली.
कांटे की टक्कर में राजस्थान की जीत
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को महज 2 रन से हरा दिया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पंजाब ये मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन आखिरी ओवर्स में बाजी पलट गई.
आखिरी ओवर में कार्तिक का कहर
आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 4 रन बनाने थे और उसके 8 विकेट सुरक्षित थे. लेकिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में 2 विकेट लेकर महज एक रन लुटाए और सबको हैरान कर दिया.
पंजाब को मिला था 186 रन का टारगेट
संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 185 रन बनाए. इसके साथ केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 186 रन का चलैंजिंग टॉरगेट मिला.
Innings Break!
wickets for @arshdeepsinghh
wickets for @MdShami11 #PBKS bowl out Rajasthan Royals for 185. #PBKS chase to begin shortly.Scorecard https://t.co/odSnFtwBAF #VIVOIPL #PBKSvRR pic.twitter.com/hYrd5qg0vT
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
RR के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से सबसे ज्यादा रन महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने बनाया. उन्होंने 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 43 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 49 रन का अहम योगदान दिया.
अर्शदीप सिंह का कहर
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर कहर ढा दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 8 की इकॉनमी रेट से 32 रन दिए और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Last 4 overs 21 runs and 6 wickets!
186Let’s chase this down, boys! #SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #PBKSvRR pic.twitter.com/z485ZQjTT0
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 21, 2021
टॉस के बॉस
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीता और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बल्लेबाजी के लिए बुलाया. राहुल ने कहा कि उन्हें चेज करना पसंद है.
#PBKS have won the toss and they will bowl first against #RR.
Live – https://t.co/odSnFtwBAF #PBKSvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/wtc8qhgGjz
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फिन एलन, ईशान पोरेल, हरप्रीत बरार, आदिल रशीद, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, ईविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रियान पराग, कार्तिक त्यागी, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान.
मैदान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई.