



JEE Main Result 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन सत्र 4 के रिजल्ट 2021 जारी किए। जेईई मेन 2021 रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लाइव होगा। 44 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए और 18 उम्मीदवार रैंक 1 पर है।
नई दिल्ली। JEE Main Result 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा चौथे और अंतिम सत्र का रिजल्ट (जेईई) मेन 2021 घोषित किया गया है। जेईई मेन रिजल्ट लिंक जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresult.nic.in पर उपलब्ध होंगे।
एसी.इन. शिक्षा मंत्रालय ने साझा किया है कि 44 जेईई मेन 2021 टॉपर्स हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। इनमें से 18 ने एआईआर-1 प्राप्त किया है। अधिकारियों के अनुसार, उम्मीदवार 15 सितंबर को सुबह 3 बजे के बाद ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
जेईई मेन 2021 सत्र 3 और 4 कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से विलंबित था। जेईई मेन 2021 सत्र 4 आखिरकार 26, 27, 31 अगस्त और 1 और 2 अगस्त को आयोजित किया गया था। जेईई मेन सत्र 4 की फाइनल आंसर की पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
सत्र 4 के लिए जेईई मेन 2021 का रिजल्ट सत्र 4 के लिए जारी जेईई मेन अंतिम उत्तर कुंजी पर आधारित होगा। जेईई मेन सत्र 4 की प्रारंभिक उत्तर कुंजी पहले जारी की गई थी और छात्रों को 31 जुलाई तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।
एनटीए सत्र 4 के रिजल्ट के साथ अखिल भारतीय मेरिट सूची और जेई मेन के लिए श्रेणी-वार-कट-ऑफ सूची की भी घोषणा करेगा।
जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होना था, लेकिन जेईई मेन के रिजल्ट की घोषणा में देरी के कारण इसे 13 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था। रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुआ है और जेईई मेन के रिजल्ट जल्दी आने की उम्मीद है। जेईई मेन रिजल्ट 2021 जारी होने के तुरंत बाद जेईई एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर शुरू होगी। जेईई मेन 2021 पास करने वाले शीर्ष 2.5 छात्र इसके लिए उपस्थित हो सकते हैं।