आनी:07 अगस्त 2024: बादल फटने से बागीपुल, समेज में आई त्रासदी के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं आगे आयी हैं। लोग जहां दिल खोल कर दान कर रहे हैं, वहीं श्रमदान से भी पीछे नहीं हट रहे।
जिज्ञासा फाउंडेशन नित्थर ने श्रीखंड वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर का आयोजन किया।
जिसमें सचेत संस्था ने भी आनी से श्रीखण्ड वेलफेयर सोसाइटी को राशन और दान राशि भिजवाकर राहत सामग्री इस राहत शिविर और लंगर सेवा में भेंट कर अपना योगदान दिया है।
यह शिविर 15 दिनों तक चलेगा।
जिज्ञासा फाउंडेशन नित्थर ने खाने का
तेल सहित कई अन्य खाद्य सामग्री प्रभावितों वितरित की।
संस्था के अध्यक्ष प्रदीप रंगून ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में जिज्ञासा फाउंडेशन नित्थर बाढ़ से प्रभावितों के साथ खड़ी है।
वहीं संस्था के अन्य सदस्यों प्रदीप काजी, गुलजार, बिशना, राकेश कुमार, विक्की, अक्षय कुमार, दया कृष्ण, सतपाल सहित अन्य ने बेली ब्रिज के कार्य में अपना सहयोग दिया।