सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 16, 2025 4:42 pm

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की जॉइंट एक्शन कमेटी तथा हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (HGCTA) ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की।

सुन्नी (हरीश गौतम) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की जॉइंट एक्शन कमेटी तथा हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (HGCTA) ने दिनाँक 03-08-2022 को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, जय राम ठाकुर से उनके निवास ओक ओवर में धन्यवाद व आभार हेतु शिष्टाचार भेंट की। प्राध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री का विश्वविधालय व महाविद्यालय के प्राध्यापकों के लिए यू जी सी के सातवें वेतनमान को लागू करने के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। डॉ राम लाल शर्मा सचिव जॉइंट एक्शन कमेटी व सचिव एच जी सी टी ए ने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि पंजाब सरकार से पहले वेतनमान घोषित कर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक व प्रशंसनीय निर्णय लिया है, जिसके लिए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय का शिक्षक समुदाय हृदय तल से आभार प्रकट करता है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि वे इसी संवेदनशीलता से पी एच डी व एम फील की इन्क्रीमेंट, कॉन्ट्रैक्ट पीरियड का सेवाकाल के लिए नियमतिकरण, महाविद्यालय में प्रोफेसर की पोस्ट आदि मांगों को भी पूरा करेंगे।
जॉइंट एक्शन कमेटी ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया कि हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी व टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों के लिए भी शीघ्र ही यू जी सी वेतनमान से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी की जाए।