बैजनाथ, 25 नवम्बर
उपमंडलाधिकारी (ना.) बैजनाथ संकल्प गौतम की अध्यक्षता में 33/11 के० वी० बीड़ सब-स्टेशन से राजगुंदा गांव तक प्रस्तावित 11 के०वी० एच०टी० लाइन के मार्ग का विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्युत, लोक निर्माण, जल शक्ति, राजस्व विभाग के साथ ग्राम पंचायत बीड़ एवं बड़ाग्रां के प्रतिनिधि सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण दल ने बीड़ सब-स्टेशन से प्रस्तावित लाइन मार्ग का विस्तृत अध्ययन कर रूट अलाइनमेंट, भू-भाग की परिस्थितियों का मूल्यांकन, तकनीकी सुरक्षा मानकों की जांच, पराग्लाइडिंग साइट एवं आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों पर संभावित प्रभाव, आवश्यक विभागीय अनुमतियों तथा पर्यावरण सुरक्षा संबंधी कारकों की जांच की।
इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और प्रस्तावित लाइन से संबंधित तकनीकी व प्रशासनिक बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की।
एस डी एम संकल्प गौतम ने उपस्थित सभी विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि संबंधित सभी विभागीय औपचारिकताएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं तथा विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए तकनीकी सुरक्षा, पर्यावरणीय संरक्षण और स्थानीय नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता में रखें ताकि राजगुंदा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने हेतु इस महत्वपूर्ण कार्य को समय पर आगे बढ़ाया जा सके।
इस दौरान तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, तहसीलदार मुल्थान हरीश कुमार, साडा पर्यवेक्षक रणविजय सहित विद्युत, लोकनिर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।







