सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 22, 2025 1:54 am

कुलदीप गुलेरिया सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सेवानिवृत्त

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 21 नवंबर, 2022 सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय, शिमला में सूचना अधिकारी पद पर कार्यरत कुलदीप गुलेरिया आज सेवानिवृत्त हो गए। कुलदीप गुलेरिया ने 08 नवम्बर, 1996 को विभाग में सेवा आरम्भ की थी। सरकारी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों और निदेशालय में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं। सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय शिमला में कुलदीप गुलेरिया की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क कमल कांत सरोच ने कुलदीप गुलेरिया द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कर्तव्य निष्ठा और समर्पण भाव से की गई सेवाएं सदैव अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय होती हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता, संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर, उप निदेशक, तकनीकी उत्तम चंद कौंडल, विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।