लाहौल के करपट गाँव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है।
आज उदयपुर और करपट के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहाँ की स्थिति का जायज़ा लिया।
बादल फटने से हुए भूस्खलन से विशाल चट्टानों ने कई घरों को क्षति पहुँचाई है।
इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका दर्द साझा किया और उन्हें हरसंभव सहायता व सहयोग का आश्वासन दिया।
मैं सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत कार्यों के साथ-साथ पुनर्वास और पुनर्निर्माण की ठोस व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सुरक्षित आवास और बेहतर जीवन की सुविधा मिल सके।
Post Views: 35




