सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 30, 2025 10:09 am

जिला कांगड़ा के विधानसभा मतदान केन्द्रों की सूचियां तैयार: उपायुक्त

13 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं आपत्तियों या सुझाव

धर्मशाला, 7 अगस्त: जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), कांगड़ा स्थित धर्मशाला हेमराज बैरवा ने सूचित किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-25 के प्रावधान के अनुसार एवं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जिला कांगड़ा के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 6-नूरपुर, 7-इंदौरा (अनुसूचित जाति), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 10-देहरा, 11-जसवां परागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अनुसूचित जाति), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर, 20-बैजनाथ (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की सूचियां तैयार हो गई हैं, जिनकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान उपायुक्त कार्यालय, सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालयों में  13 अगस्त, 2025 तक जन-साधारण के निरीक्षण के लिये उपलव्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को इन मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपत्ति या सुझाव देने हों तो वे सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में 13 अगस्त, 2025 तक अपनी आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं ।