



राजीव भरद्वाज ने किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को तीन लाख से बढ़ा कर पांच लाख करने के निर्णय का स्वागत किया और कहा की इससे किसानों को
ज्यादा पूंजी उपलब्ध होगी जिससे बह खाद , बीज और अन्य जरूरतों के लिए उपयोग कर सकेंगे तथा उनकी आढ़तियों और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी और बैंकों में पड़ी पूंजी का अधिकतम उपयोग किया जा सकेगा /उन्होंने “मेक इन इंडिया ” को मिशन बनाने का स्वागत किया और कहा की हिमाचल प्रदेश इस मिशन को पूरा करने में अहम भूमिका अदा कर सकता है / उन्होंने कहा की इससे हिमाचली उद्योगों को बढ़ाबा मिलेगा जिससे राज्य में उपलब्ध कच्चा मॉल उपयोग होगा और किसानों और उद्यमियों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा लोक सभा सांसद श्री राजीव भरद्वाज ने सक्षम आंगनवाड़ी और पौषण 2 . 0 के अंतर्गत पोषण की लागत दरों को संशोधित करने की घोषणा का स्वागत किया और कहा की इससे ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा तथा
व्यबस्था की कमजोरियों को दूर किया जा सकेगा /उन्होंने इस गतिशील बजट के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यबाद किया और कहा की इस बजट से हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों को आर्थिक रूप से विकसित करने में मदद मिलेगी और राज्य में प्रगति और खुशहाली के नए दौर की शुरुआत होगी