



लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ (Lucknow) के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े के परिसर में एक लड़की के डांस (Dance In Bara Imambara) का वीडियो सामने आने के बाद विवाद हो रहा है. ये वीडियो करीब 30 सेकंड का है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा है कि किसी भी ऐतिहासिक इमारत पर इस तरीके का डांस किया जाना सही नहीं है.
इमामबाड़ा नाच-गाने की जगह नहीं
मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि इमामबाड़ा एक धार्मिक और इबादत की जगह है नाच-गाने की नहीं. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने बड़े और छोटे इमामबाड़े में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अलग से कर्मचारियों को तैनात करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोधियों पर PM मोदी का करारा प्रहार, बोले- किसानों को धोखा दे रहा विपक्ष
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जताई आपत्ति
इसके अलावा ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इमामबाड़े की पवित्रता को रौंदा जा रहा है. उन्होंने बड़े इमामबाड़े में पर्यटकों के आने पर फौरन रोक लगाने की मांग की है.
इबादतगाह में डांस तहजीब के खिलाफ
वहीं लखनऊ में स्थित दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताई है. निजामी ने कहा कि इबादतगाह में डांस का वीडियो बनाना मुल्क की संस्कृति और तहजीब के खिलाफ है.
इमामबाड़े में डांस पर विवाद | #Video | #Lucknow pic.twitter.com/JnkhJAzYN3
— Zee News (@ZeeNews) October 2, 2021
वीडियो पर हंगामा बढ़ता देख यूपी सरकार ने भी मामले में जांच का आदेश दिया है. यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ के डीएम को लेटर लिखकर जांच के लिए कहा है. जान लें कि इमामबाड़े के रखरखाव का जिम्मा हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास है और लखनऊ के जिलाधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट का चेयरमैन होता है.
ये भी पढ़ें- आपके लिए क्या अच्छा शाकाहार या मांसाहार? ऐसी डाइट लेने से होंगे गजब के फायदे
फिलहाल ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं मिली है. इस वीडियो में डांस करने वाली युवती कौन है? इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस युवती के डांस ने जरूर मुस्लिम धर्मगुरुओं का गुस्सा बढ़ा दिया है.
LIVE TV