सबकी खबर , पैनी नज़र

Malaika Arora was not able to control herself after watching milind soman shirtless, shouted loud | शर्टलेस Milind Soman को देखकर खुद को नहीं रोक पाईं Malaika Arora, कर दी ऐसी हरकत

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और मिलिंद सोमन (Milind Soman) दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. दोनों अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं तो ऐसे में दोनों कई तस्वीरें और वीडियो फिटनेस से जुड़ी भी शेयर करते हैं. इन दिनों दोनों साथ में काम कर रहे हैं. दोनों साथ में ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ (India’s Next Top Model) शो में नजर आ रहे हैं. दोनों ही इस मॉडलिंग शो के जज हैं. दोनों के साथ अनुषा दांडेकर भी शो का हिस्सा हैं. 

मिलिंद ने दिखाया ‘मेड इन इंडिया’ लुक

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और मिलिंद सोमन (Milind Soman) का एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मिलिंद सोमन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में मिलिंद शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वो धोती पहन कर रैंप पर वॉक कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउड में मिलिंद सोमन स्टारर सुपरहिट गाना ‘मेड इन इंडिया’ बज रहा है. वीडियो में मिलिंद का टशन साफ देखने को मिल रहा है. 

मलाइका अरोड़ा से नहीं हुआ कंट्रोल

मिलिंद सोमन (Milind Soman) की सुपर हॉट बॉडी और वॉक को देखने के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी खुद को रोक नहीं पाई और जोर-जोर से हूटिंग करने लगीं. उनके साथ ही अनुषा दांडेकर और बाकी कंटेस्टेंट भी चीखती दिखीं. मिलिंद सोमन भी अपने अंदाज से सभी को घायल करते दिखे. मलाइका का एक्साइटमेंट पूरे वीडियो में देखने को मिला है. 

 

मिलिंद को देख फिसला अंकिता का दिल

मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और 26 साल बाद…एक बार फिर…’ इस वीडियो को देखने के बाद मिलिंद की पत्नी अंकिता कंवर ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘ये कैसे लीगल हो सकता है कि तुम हमेशा इतने हॉट लगो.’ इस वीडियो पर खूब कमेंट और लाइक्स आ रहे हैं. लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं.

मलाइका-मिलिंद हैं फिटनेस फ्रीक 

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फैशन और निजी जिंदगी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. लंबे वक्त से मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशनशिप में हैं. जहां तक उनके फैशन की बात है तो मलाइका एक फिटनेस फ्रीक हैं और रूटीन से जिम व योगा क्लास अटेंड करती हैं. वहीं बात करें, मिलिंद सोमन (Milind Soman) की तो वो भी अपने फिटनेस रूटीन को लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं और अपने वीडियोज से लोगों इंस्पायर भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता…’ के इस एक्टर को पहचान पाए आप? रियल लाइफ में है जेठालाल से खास कनेक्शन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment