सबकी खबर , पैनी नज़र

man murdered his wife by Locking children in house in gumanpura village| बच्चों को घर में बंद कर पत्नी को तलवार से काटा, फिर खुद भी फंदे से लटका युवक

Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur News) के कल्याणपुर थाना क्षेत्र गुमानपुरागांव मे पति द्वारा झगड़े में आक्रोशित होकर पति ने तलवार से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. 

हत्या के बाद पति ने भी फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. थानाधिकारी गोपालकृष्ण (Udaipur Police) ने बताया कि कंट्रोल रूम सूचना में मिलने पर घटना स्थल पर कल्याणपुर थाना जाब्ता मौके पर पहुंचा, जहां पति- पत्नी दोनों को अलग-अलग मृत अवस्था में मिले. 

यह भी पढ़ें- सोम नदी में तैरता दिखा महिला का शव, लोगों में फैली सनसनी

 

पति मृतक मणीलाल उम्र 45 वर्ष, पत्नी अनीता मीणा उम्र 40 में रात को सोते वक्त झगड़ा हुआ था. उस समय बच्चे घर के अन्दर सोये हुये थे और दोनों पति-पत्नी घर के आंगन में थे. इनका झगड़ा बढ़ता देख बच्चे चिल्ला रहे थे. पिता ने बच्चों को डराकर घर के मुख्य दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया. दरवाजा बंद कर पति ने आक्रोश में आकर तलवार से वार कर पत्नी की हत्या (Murder Case) कर दी.

बच्चों को जबरन सुला दिया
बच्चों को कहा कि सो जाओ में आधे घंटे में आ रहा हूं. इसी दौरान पास ही सटे निमार्णाधीन मकान में जाकर फांसी लगा ली. पिता के घर नहीं आने से बड़े बेटे अजय ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया और दरवाजे को ऊंचा कर एक हिस्सा निकालकर बाहर निकला तो उसने अपनी मां को लहुलुहान अवस्था में बाहर पड़ी दिखी और चिल्लाते हुए उसने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया.

बच्चे ने पिता को लटके देखा
इसके बाद पिता को ढूंढते हुए निमार्णाधीन मकान में पहुंचा, जहां पिता फांसी को फंदे से लटका हुआ पाया. ग्रामीणों की मदद से युवक को नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक मणीलाल के खिलाफ हत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज कर शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंपा गया है.

 

Source link

Leave a Comment