लाहौर: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज वरनोन फिलेंडर (Vernon Philander) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) टीम का कोच नियुक्त किया गया है.
रमीज राजा ने किया ऐलान
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) के आधिकारिक रूप से पीसीबी (PCB) का चेयरमैन बनने के दिन ही हेडन और फिलेंडर को कोच नियुक्त किया गया. क्रिकइंफो के हवाले से राजा ने कहा,’हेडन ऑस्ट्रेलियन हैं और उनके पास वर्ल्ड कप जीतने का तजुर्बा है. इसके अलावा वह खुद एक महान खिलाड़ी हैं.’
Watch PCB Chairman Ramiz Raja’s press conference
YT : https://t.co/W9jC5WzFBX pic.twitter.com/yZmmxL49ra
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 13, 2021
Pakistan have added two big names to their coaching department for the upcoming #T20WorldCup
Details
— ICC (@ICC) September 13, 2021
यह भी पढ़ें- भारत का ये स्टार प्लेयर अब कभी नहीं खेल पाएगा टी-20 वर्ल्ड! अगले साल में भी मौका मिलना मुश्किल
‘दोनों दिग्गजों से मिलेगा फायदा’
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा, ‘एक ऑस्ट्रेलियाई का ड्रेसिंग रूम में होना फायदेमंद हो सकता है. पाकिस्तान ने भी वर्ल्ड कप जीता है. इन्हें बस अपने परफॉरमेंस में 10 फीसदी एक्ट्रा सुधार करने की जरूरत है. फिलेंडर को भी मैं जानता हूं और वह गेंदबाजी समझते हैं तथा उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है.’
मैथ्यू हेडन और वरनोन फिलेंडर (फोटो-PCB)
इनके हटने के बाद मिली जिम्मेदारी
मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) के हेड कोच और वकार युनिस (Waqar Younis) के गेंदबाजी कोच के पदों से इस्तीफा देने के बाद हेडन और फिलेंडर की नियुक्ति हुई है. हेडन और फिलेंडर के पास हालांकि, कोचिंग का ज्यादा तजुर्बा नहीं है. फिलेंडर ने 2020 में जबकि हेडन ने 2009 में क्रिकेट से रिटारमेंट लिया था.