नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के यंग फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक अपना कहर बरपाया, लेकिन इस धाकड़ खिलाड़ी को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया.
सिराज को क्यों किया इग्नोर?
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में जगह नहीं दी गई, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं, अब सवाल उठता है कि जब सिराज में टैलेंट की कोई कमी नहीं है तो उन्हें इस ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए क्यों इग्नोर किया गया. इसकी वजह टीम सेलेक्शन में ही नजर आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- बुमराह जैसा ‘यॉर्कर किंग’ नहीं खेल पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2021, इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता
इन प्लेयर्स ने काटा सिराज का पत्ता
जब टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया गया तब स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स के तौर पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर भरोसा जताया गया. यही वजह है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पत्ता कट गया.
मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)
सिराज का टी-20 इंटरनेशनल करियर
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अब तक महज 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.33 की औसत और 12.33 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 1/45 रहा जो उन्होंने 24 दिसंबर 2017 को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में हासिल किया था.
सिराज का आईपीएल करियर
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस मेगा टी-20 लीग के 42 मैचों में 28.33 की औसत और 8.77 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट हासिल किए हैं, उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/32 रहा. नटराजन फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) का हिस्सा हैं, लेकिन वो साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल चुके हैं.
सीनियर्स पर ज्यादा भरोसा
टी-20 इंटरनेशनल फॉमेट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 12 मैचों में 12 विकेट, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 50 मैचों में 59 विकेट, और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने महज 21 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं, इन अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया.
कम तजुर्बा बना सिराज के लिए मुसीबत
ऐसा नहीं है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में धमाल नहीं मचा सकते, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बुमराह, शमी और भुवनेश्वर जैसे ज्यादा तजुर्बे वाले तेज गेंदबाजों को तरजीह देना बेहतर समझा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री.
मेंटर: एमएस धोनी.