सबकी खबर , पैनी नज़र

mount trishul avalanche bodies of four soldiers found rescue operation continue Chamoli uttarakhand pcup | Mount Trishul Avalanche: त्रिशूल चोटी के पास मिले नौसेना के 4 पर्वतारोहियों के शव लाए गए बेसकैंप, रेस्क्यू जारी

पुष्कर चौधरी/चमोली:  नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी और सेना के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद त्रिशूल पर्वत पर आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आए लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती और एमसीपीओ हरिओम के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर द्वारा के जरिए बेस कैंप ले लाया गया है. सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पोस्टमार्टम ले जाया गया जहां पर चारों जवानों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

शुकवार को एवलांच की चपेट में आया था दल
प्राप्त सूचना के अनुसार भारतीय नौसेना के पर्वतारोहियों की 20 सदस्यीय टीम ने 7,120 मीटर ऊंचाई वाली त्रिशूल चोटी पर चढ़ाई के लिए एक अभियान शुरू किया था. ये दल शुक्रवार सुबह एवलांच की चपेट में आ गया था. घटना पर शोक जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि त्रिशूल पर्वत पर भारतीय नौसेना के पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा रहे चार नौसेना कर्मियों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ. इस त्रासदी में राष्ट्र ने न केवल अनमोल युवा बल्कि साहसी सैनिकों को भी खोया है.

देहरादून: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने उठाए बीजेपी की नीयत पर सवाल

कुमांऊ के बागेश्वर जिले में है माउंट त्रिशूल
माउंट त्रिशूल उत्तराखंड के चमोली जनपद की सीमा पर स्थित कुमांऊ के बागेश्वर जिले में है. इस चोटी के आरोहण के लिए चमोली जनपद के जोशीमठ और घाट से पर्वतारोही टीमें जाती हैं. बताया गया कि नेवी के पर्वतारोहियों की टीम भी घाट होते हुए त्रिशूल के लिए गई थी और इसी दौरान ये हादसा हुआ. लापता सदस्यों की खोजबीन के लिए शुक्रवार दोपहर बाद से रेस्क्यू चल रहा है. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम), हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग (हवास), वायुसेना, थलसेना और एसडीआरएफ संयुक्त रूप से इसमें जुटे हैं.

Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें लखनऊ-नोएडा में कितने चुकाने होंगे रुपये

गाय के गोबर से बने दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की विदेशों में भारी डिमांड, महिला कैदी कर रहीं तैयार

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment