सबकी खबर , पैनी नज़र

mp by election bjp plan for win cm shivraj visit plan analysis the ground situation khandwa raingaon jobat prithvipur congress ngmp | उपचुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी का नया प्लान, सीएम शिवराज ने खुद संभाली जिम्मेदारी

प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश की एक लोकसभा खंडवा और तीन विधानसभा सीटों पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट में उपचुनाव होने हैं. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां यह उपचुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए बीजेपी ने नई योजना बनाई है. दरअसल उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज खंडवा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट का दौरा करेंगे. इस दौरान वह जनदर्शन कार्यक्रम में जनता से संवाद करेंगे और उनकी शिकायतों का निपटारा करेंगे. 

CM शिवराज ने खुद संभाली जिम्मेदारी

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते कई महीनों में खंडवा लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. अब 12 सितंबर को वह रैगांव में जनदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में होगा और इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे. जल्द ही पृथ्वीपुर और जोबट सीटों का भी सीएम दौरा करेंगे. प्रदेश कार्यालय ने जिला संगठन को मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम तय करने के निर्देश दे दिए गए हैं. 

बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि सीएम जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं और वह जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याओं का निदान करने में विश्वास रखते हैं. अपनी इन्हीं कोशिशों के तहत सीएम रैगांव और अन्य विधानसभा का दौरा करेंगे. इसमें कुछ भी नया नहीं है.   

बूथ माइक्रो मैनेजमेंट पर बीजेपी का जोर

बीते दिनों सीएम आवास पर भाजपा की अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में भी उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई और रणनीति तैयार की गई. बैठक के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा था कि उपचुनाव वाली सीटों पर सरकार की योजनाओं का जमकर प्रचार किया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी संगठन के स्तर पर माइक्रो बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान दे रही है और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पूरे दमखम से उपचुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दे दिया गया है. 

बीते चुनाव में भाजपा को जिन बूथों पर हार का सामना करना पड़ा था, वहां पार्टी ज्यादा फोकस कर रही है. एक टीम तैयार की गई है जो वोटिंग लिस्ट के आधार पर माइक्रो प्लानिंग के तहत बूथ मैनेजमेंट के काम में जुटी है. वहीं कांग्रेस भी उपचुनाव वाली सीटों पर अपनी तैयारियों को मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि आगामी उपचुनाव में पार्टी दमोह उपचुनाव की रणनीति के साथ ही उतरेगी.

Source link

Leave a Comment