नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया (Team India) का मेंटर (Mentor) बनाया गया है, लेकिन भारतीय दिग्गज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने इसको लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
नए रोल के लिए धोनी राजी
बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने खुद एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस नए रोल का ऐलान वीडियो मैसेज के जरिए किया था. शाह ने बताया कि भारत के पूर्व कप्तान इस नए रोल के लिए राजी हो गए हैं.
Mr. @msdhoni will join #TeamIndia for the upcoming #T20WorldCup as a mentor.
The announcement from Mr. @JayShah, Honorary Secretary, BCCI, which made the entire nation happy. pic.twitter.com/2IaCynLT8J
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
‘मेरे लिए ये समझ पाना नामुमकिन’
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा, ‘मेरे लिए ये समझ पाना नामुमकिन है, 2 दिनों से मैं ये सोच रहा हूं कि इसके पीछे क्या विचार होगा. एमएस धोनी की जो समझ है वो कैसे फायदेमंद होगी, मैं इसके बारे बात नहीं कर रहा हूं. ये ऐसा है कि आप रवींद्र जडेजा को अजिंक्य रहाणे के ऊपर भेज दें, वो शख्स सोचेगा कि ऐसा क्यों किया गया.’
यह भी पढ़ें- टूट गया कोहली के खास पार्टनर का सपना? नहीं मिला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मौका
हैरान हैं अजय जडेजा
जडेजा ने आगे कहा, ‘मैं हैरान हूं. एमएस धोनी का मेरे से बड़ा फैन कोई नहीं होगा. मैं ये समझता हूं कि एमएस धोनी पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने पोस्ट छोड़ने से पहले अगले कैप्टन कप्तान तैयार कर दिया था. विराट कोहली की कप्तानी में धोनी 2 साल से भी ज्यादा वक्त तक व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं.’
‘अचानक मेंटर की जरूरत क्यों पड़ी?’
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा, ‘जब आपने कप्तान बनाकर छोड़ दिया और वो खिलाड़ी टीम को अलग लेवल पर ले गया, एक कोच है जिसने टीम को वर्ल्ड नंबर वन बना दिया, तो रातोंरात ऐसा क्या हो गया कि मेंटर की जरूरत पड़ गई, ये बात मुझे थोड़ी हैरान कर रही है.’
‘धोनी और कोहली की सोच अलग’
जडेजा ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि इंडियन क्रिकेट अलग तरीके से काम कर रहा है. धोनी एक तरीके से चलाते थे, वो स्पिनर्स को मौका देने के आदी थे, वो 4 फास्ट बॉलर्स को कभी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखते थे, इंग्लैंड में 4 पेसर्स का इस्तेमाल किया गया. एक शख्स अलग तरीके से सोचता है और दूसरा अलग तरीके से, शायद ये दोनों को मिलाने की कोशिश है.’