सरकार द्वारा 27 दिसंबर से 29 दिसंबर,2021 तक चितकारा विश्वविद्यालय (राजपुरा), जिला पटियाला, पंजाब में आज़ादी का अमृत महोत्सव (AKAM) पर एक प्रदर्शनी और आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के अंतर्गत आउटरीच कार्यक्रम का दूसरा दिन फिट इंडिया फ्रीडम रन को समर्पित रहा। इस अवसर पर युवाओं तथा छात्र-छात्राओं में विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत देश भक्ति गीत तथा कोरोना पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने देश भक्ति के गीत व नाटक प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र शामिल हुए।