सबकी खबर , पैनी नज़र

Not Getting PM Kisan Samman Nidhi money fix problems in pm kisan samadhan diwas from 11 to 13 october

लखनऊ: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत पंजीकृत होने के बावजूद यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे तो आप इस समस्या का समाधान 11 से 13 अक्टूबर के बीच करा सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिले स्तर पर ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ (PM Kisan Samadhan Diwas) चलाने का निर्देश दिया है. 

सभी जिलों में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा समाधान
इसके तहत उत्तर प्रदेश कृषि विभाग राज्य के सभी जिलों में 11 से 13 अक्टूबर तक ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ आयोजित करेगा. इस दौरान समाधान दिवस पर मुख्य रूप से इनवैलिड आधार और आधार (Resolve Aadhar Problem in PM Kisan) के अनुसार नाम सही कराया जाएगा. अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

योगी सरकार का ‘प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस’
डा. देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana)  के तहत आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाने के कारण काफी संख्या में ऐसे किसान जिनका आधार संख्या इनवैलिड है या आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुसार डेटा बेस में नाम फीड नहीं हुआ है, उनकी किसान सम्मान निधि का भुगतान केंद्र सरकार की ओर से रोक दिया गया है. ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ के रूप में तीन दिनी अभियान चलाया जा रहा है.

दोगुनी होने वाली है PM Kisan Samman Nidhi योजना की राशि? जानिए कहां से उड़ी इस बात की हवा

आधार में है दिक्कत तो पहुंचे राजकीय बीज गोदाम
आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पा रहे किसान 11 से 13 अक्टूबर के बीच कार्यालय अवधि में अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड और बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद ली सकती है.

जिन किसानों को योजना के तहत कम से कम एक किस्त प्राप्त हुई है, किंतु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है तो ऐसे किसानों का विवरण संबंधित बैंक से प्राप्त कर, उनका शत प्रतिशत सत्यापन कराकर डेटा दुरुस्त कराने, प्रतिदिन निगरानी करते हुये लंबित सभी प्रकरणों का समाधान कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए कृषि विभाग व अन्य विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को तीन दिन के लिए राजकीय बीज गोदामों पर तैनात किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment