



अप्रैल माह में सीयू भवन निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य दिल्ली और चंडीगढ़ में संबंधित विभागीय अधिकारियों से बैठकें कर रहे विधायकसीयू निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। धर्मशाला के जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर माननीय विधायक श्री विशाल नैहरिया ने दिल्ली और चंडीगढ़ में डेरा जमा लिया है। विधायक श्री विशाल नैहरिया ने दिल्ली और चंडीगढ़ में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। इस दौरान विधायक श्री विशाल नैहरिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से जदरांगल में सीयू भवन निर्माण को लेकर चर्चा की। साथ ही वस्तुस्थिति के साथ अधिकारियों को अवगत करवाया। इसी कड़ी में सोमवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के उप महानिदेशक डॉ घनश्याम तिवारी जी के साथ बैठक की। बैठक में जदरांगल में सीयू की भूमि के जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा की। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के उप महानिदेशक डॉ घनश्याम तिवारी जी ने जदरांगल में जियोलॉजिकल सर्वे के कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे जानकारी दी।इससे पूर्व विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने धर्मशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही जदरांगल में मौके पर जाकर सीयू की भूमि का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों अपने विभागों से संबंधित कार्यों को निपटारे के निर्देश जारी किए। उधर, विधायक श्री विशाल नैहरिया ने बताया कि दिल्ली और चंडीगढ़ में सीयू की स्थापना को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। इसी आधार पर अब माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के साथ मिलकर जदरांगल में केंद्रीय विवि की स्थापना को लेकर चर्चा की जाएगी, जबकि 13 जनवरी को पुन: केंद्रीय विवि वीसी परिसर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके पूर्व में जारी निर्देशों पर हुई प्रगति की रिपोर्ट ली जाएगी। साल से लटके कार्य को निपटान मेरा लक्ष्य : विशालविधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का मामला पिछले दस साल से फंसा है। इससे न केवल युवाओं को समस्या झेलनी पड़ी है। बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिकी के साथ अन्य कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल केंद्रीय विवि पर भरपूर राजनीति हुई है। लेकिन, अब इस पर राजनीति नहीं, इस पर कार्य हो रहा है। इसके लिए दिन-रात प्रयास जारी हैं।