सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 30, 2025 10:12 am

एसपी शिमला से मिले क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के पदाधिकारी, गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नकाबपोशों ने रची वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश, जेड प्लस सुरक्षा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को भेजा ज्ञापन 

हरियाणा के अम्बाला में शांडिल्य के कार्यालय पर 4 फरवरी को हुआ था नकाबपोशों द्वारा हत्या की नीयत से हमला

शिमला : उत्तर भारत में आतंकवाद एवं खालिस्तान के खिलाफ मुखर होकर आवाज बुलंद कर रहे  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के हरियाणा में अम्बाला कार्यालय पर हमला होने के विरोध में आज शिमला में क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के राज्य प्रभारी देवराज कपिल के नेतृत्व में एसपी शिमला संजीव कुमार गाँधी को भारत के गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा गया और वीरेश शांडिल्य को जेड प्लस सुरक्षा देने की बात कही गई l इस अवसर पर राज्य चीफ चन्दन चौहान , राज्य निर्देशक रोहन राजवीर, राजिव गुप्ता, संजीव गौतम, संजय कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद थे l क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को एसपी शिमला ने आश्वासन दिया कि शांडिल्य को जेड प्लस सुरक्षा देने के लिए ज्ञापन जल्द गृहमंत्री अमित शाह एवं गृह मंत्रालय तक पहुंचाया जाएगा क्राइम इन्वेस्टीगेशन टीम के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा जो भगवान कृष्ण की धरती हैं उस धरती से शांडिल्य आतंकवादियो के खिलाफ व भारतीय तिरंगे व संविधान का विरोध करने वाले देशद्रोहियों को ललकार रहे । शांडिल्य सनातन धर्म को मजूबत कर रहे और खालिस्तानियों को मुह तोड़ जवाब दे रहे l एजेंसी के राज्य प्रभारी कपिल ने कहा कहा दिन दहाड़े वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की साजिश दहशत फैलाने के लिए की गई थी क्योंकि देश विरोधी चाहते है कि शांडिल्य को मौत के घाट उतार दो कोई दूसरा कोई खालिस्तान के खिलाफ बोलेगा न लिखेगा l  बता दें एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार स्थित कार्यालय पर आज संदिग्धों द्वारा जान  से मारने की नीयत से हमला किया था , जब कार्यालय पर हमला किया गया तो शांडिल्य पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के लिए चंडीगढ़ में थे और गवर्नर हाउस के बहार पत्रकार वार्ता करते हुए उन्हें हमले बारे पता लगा l अक्सर शांडिल्य दोपहर के समय अपने कार्यालय में होते है l शांडिल्य को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही है और इस बारे दर्जनों मामले अम्बाला शहर थाना में भी दर्ज है l वहीँ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी वीरेश शांडिल्य के निवास व कार्यालय पर राउंड द क्लॉक सर्विलिएंस के आदेश हरियाणा पुलिस को दिए हुए है लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ना तो शांडिल्य के कार्यालय के बाहर पीसीआर थी और ना ही कोई पुलिस राइडर और हाईकोर्ट के आदेशों की उल्लंघना भी पुलिस को कहीं न कहीं सवालों के घेरे में खड़ा करती है l