शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिक्षक कल्याण संघ ( हपुटवा ) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया की विश्वविद्यालय में आउटसोर्स पर कार्यरत सभी कर्मचारी हपुटवा अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास से मिले । आउटसोर्स पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 200 कर्मचारी हैं जिसमे कई तो पिछले आठ दस साल से कार्यरत हैं। हपुटवा अध्यक्ष ने बताया की पहले भी आउटसोर्स कंपनीज का एग्रीमेंट रेन्यू किया गया है पर इन कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आउटसोर्स के रूप में सेवाएं जारी रहती थी। ऐसा पहली बार हुआ कि कर्मचारियों को 6 दिन का ब्रेक दिया गया जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। आउटसोर्स कर्मचारी भी विश्वविद्यालय का अभिन्न अंग है जो अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय विश्वविद्यालय में सेवाओं के रूप में दे रहे हैं । नितिन व्यास ने बताया की इन कर्मचारियों को न तो कोई पूर्व नोटिस दिया गया अपितु एकदम सेवायें समाप्त करने का फरमान जारी किया गया । जहाँ आजकल त्योहारों के दिन हैं वहीं इस तरह असमंजस की स्तिथि पैदा करना आउटसोर्स कर्मचारियों के पारिवारिक खुशियों को छीनना है । संघ ने बताया की विश्वविद्यालय का चाहे फैकल्टी हाउस हो या कंस्ट्रक्शन विंग हो यहां का काम चरमरा गया है जिससे काम में भारी परेशानी हो रही है । हपुटवा ने कहा कि शिक्षक आउटसोर्स कर्मचारियों के इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है । हम प्रसाशन से मांग करते हैं कि इन आउटसोर्स कर्मचारियों को पुनः बहाल किया जाए ।
जारीकर्ता
डॉ नितिन व्यास
अध्यक्ष हपुटवा।




