सबकी खबर , पैनी नज़र

व्यवसायिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन में प्रवेश

आज भी व्यवसायिक शिक्षक सैकड़ो के तादाद में ऐतिहासिक चौड़ा मैदान में डटे रहे। आज व्यवसायिक शिक्षकों का प्रतिनिधित्व मंडल विभिन्न मंत्रियों और विधायकों से मिलने में सफल रहा। आज व्यवसायिक शिक्षकों का प्रतिनिधित्व मंडल ने माननीय विक्रमादित्य जी मंत्री लोक निर्माण विभाग,हरीश जनारथा जी माननीय विधायक शिमला शहरी,कुलदीप राठौर जी माननीय विधायक कुमार सेन विधानसभा क्षेत्र, अजय सोलंकी जी विधायक विधानसभा क्षेत्र नाहन, संजय रत्न जी विधायक ज्वाली विधानसभा क्षेत्र, चंद्रशेखर ठाकुर विधायक धर्मपुर से मिले इन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री महोदय की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनसे अपनी मांगो को भी साँझा किया। उन्होंने विश्वास दिलाया की वो हमारी मांगो को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखेंगी।विभिन्न मंत्रियों और विधायकों से मिलने के पश्चात मंत्रियों और विधायकों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि व्यवसायिक शिक्षकों की मांगे जायज हैं और वे जल्दी ही इस मसले पर माननीय शिक्षा मंत्री जी और मुख्यमंत्री महोदय से बातचीत करेंगे। हरीश जनारथा जी ने यहाँ तक कहा की व्यवसायिक शिक्षकों की हर मांग जायज है और वो हमारे साथ इस आंदोलन का हिस्सा बनेगे अगर सरकार हमारी बात को नही मानते है। हर तरफ से आश्वासन मिलने के बाद भी व्यावसायिक शिक्षक इस बात पर अड़े रहे की इस बार वे किसी भी झूठे आश्वासन पर विश्वास नहीं करेंगे और उन्होंने मंत्रियों और विधायकों से निवेदन किया कि हमारे लिए लिखित आदेश करवाने की कृपा करें ।शाम के समय इन व्यवसायिक शिक्षकों से मिलने विक्रमादित्य जी चौड़ा मैदान पहुंचे और व्यवसायिक शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह इस मसले को प्रमुखता से माननीय शिक्षा मंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष उठाएंगे अभी भी यह व्यावसायिक शिक्षण सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार उनके लिए उचित सकारात्मक कदम उठाएगी और इन कम्पनियों को बाहर का रास्ता दिखाईगी।