न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की और इसके बाद QUAD सम्मेलन में शामिल हुए. आज (शनिवार) पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित (PM Modi Address In UNGA) कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी ने कहा, मैं उस देश में रहता हूं जिसे ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ कहा जाता है. पीएम मोदी ने कहा, भारत लोकतंत्र की जननी है.
100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र (UNGA 76th Session) के संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्दुल्ला शाहिद को अध्यक्ष पद संभालने के लिए बधाई देते हुए की. UNGA में पीएम मोदी ने कहा, गत डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहा है. ऐसी भयंकर महामारी में जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा
पीएम मोदी ने कहा, मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है. लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा रही है. इस 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया. हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है. एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन सहन, खान-पान है. ये वाइब्रेंट डेमोक्रेसी का उदाहरण है.
यूएन में PM मोदी के अब तक के संबोधन
बता दें कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 33 मिनट 45 सेकंड का संबोधन किया था. वहीं साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मिनट 13 सेकंड तक भाषण दिया था. साल 2019 में पीएम मोदी ने 16 मिनट 38 सेकंड तक संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था. साल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 मिनट तक वर्चुअल माध्यम से भाषण दिया था.
LIVE TV