सबकी खबर , पैनी नज़र

PM Narendra Modi, Mamata Banerjee and Mullah Baradar among Time Magazine 100 most influential people list | दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में PM मोदी का नाम, इन नेताओं को भी मिली जगह

नई दिल्ली: टाइम मैगजीन ने 2021 के लिए दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला का नाम शामिल है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में तालिबानी नेता मुल्ला बरादर का नाम भी है.

लिस्ट में बाइडेन और ट्रंप का भी नाम

टाइम मैगजीन की ओर से बुधवार को 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की गई है. वैश्विक नेताओं की इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मेगन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जगह दी गई है.

पीएम मोदी का सियासी प्रभाव

मैगजीन में पीएम मोदी की प्रोफाइल में बताया गया है कि लोकतंत्र की स्थापना के बाद बीते 74 साल में भारत के तीन प्रमुख नेता रहे हैं. इनमें पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल हैं. पीएम मोदी को भारत की सियासत पर सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाला नेता बताया गया है.

कोरोना काल में देश को वैक्सीन मुहैया कराने वाले सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को दुनिया का बड़ा वैक्सीन निर्माता बताया गया है जिसने कोरोना महामारी की शुरुआत से लगातार आगे बढ़ने का काम किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.साथ ही इसमें कहा गया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और पूनावाला इसके खात्मे में आगे भी लोगों की मदद कर सकते हैं. 

मुल्ला बरादर को इस लिस्ट में शामिल करने की वजह बताई गई है कि वही तालिबान की सरकार का सबसे बड़ा चेहरा है और सभी फैसले वही ले रहा है. इन फैसलों में अफगानिस्तान की गनी सरकार के लोगों को माफी और अन्य मुल्कों से संबंध स्थापित करने जैसी पहल शामिल है. 

Source link

Leave a Comment