सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 29, 2025 10:40 pm

“संस्कृति से ही राजनीति को दिशा और समाज को पहचान मिलती है – राजीव राणा”

काँगड़ा-चंबा संस्कृति उत्सव-2025 में हिमाचली विरासत और युवा ऊर्जा का संगम
धर्मशाला/चंबा,06 अक्टूबर 2025:
हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से इवेंट गुरु प्रा. लि. द्वारा प्रस्तुत “काँगड़ा-चंबा संस्कृति उत्सव-2025” का आयोजन अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (K.K.C) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  राजीव राणा ने विशेष अतिथि (Special Guest) के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों, सांस्कृतिक समूहों और युवा प्रतिभाओं ने पारंपरिक नृत्य, गीत और लोक परिधानों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण हिमाचली रंगों से सराबोर हो गया।
अपने संबोधन में श्री राजीव राणा ने कहा हिमाचल की संस्कृति केवल परंपरा नहीं, यह हमारी आत्मा और अस्मिता का प्रतीक है। राजनीति तभी सार्थक होती है जब उसमें संस्कृति की चेतना जीवित रहे। संस्कृति से ही समाज में एकता, संतुलन और दिशा का जन्म होता है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव न केवल लोक कलाओं को प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि प्रदेश की सामाजिक और राजनीतिक सोच को भी नई प्रेरणा प्रदान करते हैं। श्री राणा ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “काँगड़ा और चंबा की लोक परंपराओं में हिमाचल की असली पहचान बसती है, और इनका संरक्षण ही भविष्य की सशक्त राजनीति की नींव है।”
कार्यक्रम में इवेंट गुरु के संस्थापक पंडित विशाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकार उपस्थित रहे। समापन सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।