सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 28, 2025 12:51 am

पावर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा दिव्यांगजनों को 14 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित

धर्मशाला, 19 दिसंबर:  दिव्यांगजनोंकी सुविधा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिला रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा द्वारा पावर फाइनेंस काॅरपोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली के सहयोग से सीएसआर कार्यक्रम के तहत मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया।प्रयास भवन, धर्मशाला में आयोजित इस शिविर में पावर फाइनेंस काॅरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक दुर्गेश रांगेरा ने 14 दिव्यांगजनों को बैटरी चालितमोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें वितरित कीं। यह ट्राइसाइकिलें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से उपलब्ध करवाई गईं। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के विभिन्न उपमंडलों में आयोजित परीक्षण शिविरोंके माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगजनों की पहचान की गई थी। इसके उपरांत चयनित दिव्यांग जनों की सूची एलिम्को, मोहाली को भेजी गई, जिसके आधार पर पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर फंड से एलिम्को, मोहाली द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई गईं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की कीमत लगभग 58 हजार रुपये है, जिन्हें जरूरतमंद दिव्यांगजनों को निशुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर एलिम्को तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी-कर्मचारी एवं लाभार्थी दिव्यांगजन उपस्थित रहे।