मंडी (हिमदेव न्यूज़) 27/1/2022 जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 60 व्हील चेयर और 25 अल्फा बैड प्राप्त हुए हैं। एनएचपीसी (राष्ट्रीय हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन) तथा अलबेआ बेट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी द्वारा जिला प्रशासन मंडी के जरिए रेडक्रॉस सोसाइटी को सौंपे इन व्हील चेयर और अल्फा बेड को रेडक्रॉस जिले में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को भेंट करेगी। गुरुवार को एनएचपीसी की ओर से महा प्रबंधक निर्मल सिंह ने उपायुक्त अरिंदम चौधरी को 25 व्हील चेयर भेंट कीं। वहीं एलबेआ प्राईवेट लिमिटेड, बद्दी की ओर से प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा ने 35 व्हील चेयर तथा 27 अल्फा बेड भेंट किए।
उपायुक्त ने इस पुनीत कार्य के लिए एनएचपीसी और एलबेआ बेट्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, बद्दी के प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी इन्हें जरूरतमंद दिव्यांगजनों को भेंट करेगी।
बता दें, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने मंडी जिले में घर-घर जाकर दिव्यांगजनों की पहचान करने एवं उनकी परेशानियों का पात लगाने व निदान के लिए व्यापक अभियान चलाया था।जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया ने बताया कि इस अभियान में जिले में ऐसे करीब 100 दिव्यांगजनों की जानकारी मिली थी, जिन्हें व्हील चेयर और अल्फा बेड की जरूरत थी। उनकी मदद के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी तत्परता से काम कर रही है। ये व्हील चेयर एवं बेड उन सभी जरूरतमंद दिव्यांगजनों को दिए जाएंगे, ताकि उनका जीवन में आसानी हो।