



मोदी से मिल खुशी से झूम उठे, जीवन का सबसे बड़ा सपना हुआ पूरा: रामपाल कश्यप
2011 में नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनने तक नंगे पांव रहने का संकल्प लिया था
चंडीगढ़ (पवन चोपड़ा) मौजूदा राजनीति में पद की लालसा के चलते आए दिन कार्यकर्ता व नेता पाला बदलने में पल भर की देर भी नहीं लगाते। लेकिन इससे इतर कैथल जिले के खेड़ी गुलाम अली से भाजपा कार्यकर्ता रामपाल कश्यप ने एक अनोखा प्रण ले रखा था। जिसको पूरा होने में एक दो या तीन वर्ष नहीं पूरे 14 वर्ष का समय लगा। इतना समय बीत जाने के बावजूद भी रामपाल कश्यप ने धैर्य नहीं छोड़ा ।जिनका सपना सोमवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यमुनानगर के गांव केल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में साकार हुआ। जब पिछले 14 वर्षों से नंगे पांव रह रहे रामपाल कश्यप कि जहां प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जूते भी पहनाए।
मोदी से मिलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा ऐतिहासिक पल:रामपाल कश्यप
जब इस बारे भाजपा कार्यकर्ता रामपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह बता नहीं सकते कि आज कितने खुश हैं। उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना सच हुआ है। जिसके लिए भी पिछले 14 वर्षों से तपस्या कर रहे थे। रामपाल ने बताया कि उन्होंने लगभग 2011 में ही नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनने तक नंगे पांव रहने का संकल्प लिया था। इसके बाद में लगातार 14 वर्षों तक नंगे पांव ही रहे। उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन चुके हैं। उनकी मुलाकात आज संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह एक ऐतिहासिक पल है जिसे वह कभी भी भूल नहीं पाएंगे जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह पीएम के समक्ष पहुंचे तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा।
घर परिवार का हाल जान हर मदद का आश्वासन
रामपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूरी आत्मीयता से उनसे बात की जैसे की कोई आम साधारण व्यक्ति बात कर रहा हो। जबकि वे इतने बड़े सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा उनके घर परिवार रोजगार व बच्चों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उनके इतने बड़े त्याग की सराहना करते हुए उनकी पीठ थप थपाई ।
भाजपा में कार्यकर्ता सर्वोपरि
कश्यप ने कहा कि भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें राष्ट्रप्रथम, पार्टी द्वितीय व कार्यकर्ता तृतीय स्थान पर है। इसके लिए उसे किसी भी सिफारिश या पारिवारिक पृष्ठभूमि कोई जरूरत नहीं। एक बार नरेंद्र मोदी द्वारा फिर से यह बात सिद्ध कर दी गई है ।जिन्होंने मुझ जैसे एक आम व्यक्ति से मुलाकात ही नहीं की बल्कि उसके पांव में जूते तक पहनाने में भी गुरेज नहीं की। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हरियाणा में एक आम किसान परिवार के घर में जन्मे नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाना है।
सोशल मीडिया में अन्य प्लेटफार्म पर खबर फैलते ही छाए कश्यप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की फोटो और और वीडियो वायरल होने के बाद से ही रामपाल कश्यप की चर्चा हर तरफ देखने व सुनने को मिल रही है जिसके बाद से ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी कश्यप से मुलाकात की और उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी सांझा की है।
उल्लेखनीय है कि रामपाल साधारण परिवार से से आते हैं जो की मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उन्होंने बताया कि उसके पास दो बेटे व एक बेटी है जिसमें बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। इसके अलावा छोटा बेटा तथा बड़ा बेटा दोनों टैक्सी चालक है जबकि बेटी अभी पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि वह लगभग पिछले 40 वर्षों से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने भाजपा के पन्ना प्रमुख है बूथ अध्यक्ष जैसे पदों पर भी कार्य किया है।
फोटो कैप्शन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करते रामपाल कश्यप व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सांगवान के साथ यमुनानगर रैली में रामकुमार कश्यप ।