सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 15, 2025 6:59 pm

व्यावसायिक शिक्षक की मेहनत लाई रंग, अपने दम पर बच्चों का भविष्य बदल कर स्थापित किया कीर्तिमान

ऊना: 19 फ़रवरी 2025, आए दिन व्यावसायिक शिक्षक व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं । आज ऊना जिला के संघनई स्कूल के टेलीकॉम विषय पढ़ा रहे व्यावसायिक शिक्षक मनोज कुमार ने अपने दम पर बच्चों को बारहवीं करने से पहले ही 7 सात छात्रों को नौकरी दिलवा कर उना ही नहीं पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया । गौरतलब है कि ये शिक्षक न्यूनतम वेतन पर कंपनियों के अधीन रखे गए हैं कंपनियों द्वारा हर बात पर इनका शोषण किया जाता है और शिक्षकों को कहा जाता है कि आपकी कोई उपलब्धि नहीं है आप अपनी उपलब्धियों को कंपनी ओर कम्पनी नाम के साथ जोड़ कर प्रस्तुत करें । बिना किसी मेहनत और सहयोग के व्यावसायिक शिक्षकों की मेहनत को अपना बता कर सरकार का करोड़ो रूपये हड़प करने वाली कंपनियों को आइना दिखाते हुए बिना किसी सहयोग के अपने दम पर बच्चों का भविष्य सुधारने और नौकरी दिलवाने पर व्यावसायिक शिक्षा को सही मायनों में पहचान दिलवाने का काम किया है । इस मौके पर देव भूमि केबल नेटवर्क की टीम , एस एम सी प्रधान पूनम बाला और बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और शिक्षक की हौसला अफजाई के साथ बच्चों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दीं । इस मौके पर व्यावसायिक शिक्षक संघ की पूरी टीम ने फोन कर व्यावसायिक शिक्षक व सहायक राज्य महासचिव मनोज ठाकुर को शुभकामनाएं भी दी । उनकी इस कामयाबी से पूरे व्यावसायिक शिक्षक परिवार में खुशी की लहर है ।