पांगी: नवंबर माह की कड़क ठंड में पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में आवासीय आयुक्त कार्यलय के बहाल दो जनप्रतिनिधियों पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। दो सदस्यों ने पांगी घाटी की समस्यओं का समाधान करने की पूरी तरह से ठन ली हुई है। पिछले पांच दिनों सेअंन त्यागा कर प्रदेश सरकार के खिलाफ किलाड़ में विरोध हो रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से कोई अपना अधिकारी मौके पर नहीं भेजा हुआ है। इस बात से सपष्ट है कि प्रदेश सरकार घाटी के लोगों की अंदेखी कर रही है। आपकी जाननकारी के लिए बता दें कि पांगी किलाड़ में पंचायत समिति सदस्य शुण-सैचू नाला सतीश कुमार और पूर्व जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य एवं पूर्व प्रधान कल्याण सिंह कड़ाके की ठण्ड में अन्न त्याग अनशन पर बैठे हुए हैं। सरकार और प्रशासन द्वारा उनकी मांगे माना तो दूर हाल तक जाने तक उचित नहीं रहा है।
पंचायत समिति सदस्य सूण सैचू नाला सतीश कुमार राणा, ग्राम पंचायत सूण और पूर्व जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य एवं पूर्व प्रधान सुराल पांगी कल्याण सिंह ने बताया कि दोनों लोगों पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। लेकिन स्थानीय प्रशासन व प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से अभी तक एक भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
शुक्रवार को पांगी घाटी के विभिन्न पंचायत के महिला मंडलों में भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचकर दोनों सदस्यों का समर्थन किया हुआ है। वहीं प्रदेश महिला मंडलों का कहना है कि जब तक प्रदेश कांग्रेस सरकार पांगी घाटी की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं करेगी तब तक क्षेत्र के लोग घाटी में प्रदेश सरकार का विरोध करते रहेंगे। वहीं लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ काले झंडे निकालकर नारेबाजी की । वही भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व तक सदस्य वह पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत सरल के कल्याण सिंह ने बताया कि कुछ लोग इस विरोध को राजनीति कह रहे हैं लेकिन उन लोगों को बता दिया जाए की जिन समस्याओं को उठाया गया है वह क्षेत्र के हित के लिए
क्या है मांगें
विजली के अघोषित कट में सुधार, पेयजल, राशन वितरण में हो रही अनियमिताओं की , स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में खाली पदों को भरने बारे, बालन ईमारती लकड़ी की दर्रे सस्ती की, जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित कूहलो की जांच, लोक निर्माण द्वारा थांदल, सूण, उदीन, चस्क, घिसल, कुठल, परमार, हिलौर, हुडान, पूंटो, करयास और खाजियार सड़कों के हालत खस्ता है उनमें सुधार नहीं किया जा रहा। मेडिकल में पैरामेडिकल स्टॉफ के अनेक पद खाली है सर्दियों का मौसम आ गया उप स्वास्थ्य केंद्रों में मेल फीमेल के पद खाली है। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र चस्क, चस्क भटोरी, उदीन, सूण, कुमार, सुराल, कुलाल, शौर सहित अन्य भी खाली है सर्दी जुकाम की दवाईयां लेने भी किलाड़ आना पड़ता है। बालन लकड़ी का दाम छह सौ से सीधे 1500 कर दिया गत वर्ष की अनुदान राशि भी उपभोगताओं के खाते में नहीं डाली है। बी एस एन एल के तैयार टावरो को चालू न करने से लोगों को दूरभाष से बात करने में दिकत आ रही है पांगी में राशन वितरण का टेंडर ने किया जाने से अधिकतर लोगों राशन नहीं मिल रहा है।आवासीय आयुक्त रमन घरसंघी ने बताया कि दोनों समस्याओं की समस्याओं को सुनने के बाद जिन समस्याओं का समाधान पगी प्रशासन के स्तर पर हो पता था उनका समाधान कर दिया गया है वहीं इसके अलावा एचआरटीसी की नई बसों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी से बात करने के बाद घाटी के लिए सात नई बसों की डिमांड की हुई है । वहीं दो बसों पांगी के लिए आरएम केलांग की ओर से भेज दी गई है। जोकि दो दिनों के भीतर पहुंच जाएगी। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपने शिमला दौरे के दौरान जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी से भी इन समस्याओं के बारे में अगवत करवाया गया। मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा तुरंत विभाग के मुख्य अधिकारियों को आदेश करते हुए तुरंत घाटी की इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए हुए है।