सबकी खबर , पैनी नज़र

Punjab CM Oath Live Updates: Charanjit Singh Channi to take oath as Punjab 1st Dalit Chief Minister, two deputy CMs likely to be named | Punjab CM Oath: चरणजीत सिंह चन्नी आज बनेंगे पंजाब के पहले दलित CM, दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाएगी कांग्रेस

चंडीगढ़: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) नए सीएम के रूप में आज (20 सितंबर) सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी अमरिंदर सिंह सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री थे. हालांकि हमेशा अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का चेहरा रहे हैं.

दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाएगी कांग्रेस

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस बात की पुष्टि की है कि पंजाब में दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे. हरीश रावत ने कहा कि ये आम भावना है कि दो डिप्टी सीएम भी होने चाहिए, कुछ नामों पर विचार भी हुआ है, लेकिन ये मुख्यमंत्री के अधिकार-क्षेत्र में आता है. इसलिए वहीं इस बारे में आलाकमान से बात करेंगे और नाम तय करेंगे. सूत्रों के अनुसार, ब्रह्म महिंद्रा और सुखजिंदर रंधावा डिप्टी सीएम बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर को हरीश रावत की दो टूक, शपथ ग्रहण में आएं या नहीं ये उनकी मर्जी

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पहले दलित सीएम

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे. ट्विटर पर कांग्रेस नेताओं ने दलित मुख्यमंत्री बनाने के फैसले की जमकर तारीफ की. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने फैसले को ऐतिहासिक कहा है, जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उम्मीद की नई किरण बताया है.

कांग्रेस ने शुरू किया दलित कार्ड खेलना

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस ने रचा नया इतिहास. एक दलित साथी, सरदार चरनजीत चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बना हर गरीब साथी और कार्यकर्ता को गौरवान्वित और ताकतवर किया. तारीख गवाह है कि आज का यह निर्णय पंजाब और देश के हर वंचित और शोषित साथी के लिए उम्मीद की नई किरण बनेगा और नए दरवाजे खोलेगा.’

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐतिहासिक!! पंजाब के पहले दलित सीएम-पदनाम. इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा. संविधान और कांग्रेस की भावना को नमन!! बधाई हो चरणजीत चन्नी भाई.’

लाइव टीवी

Source link

Leave a Comment