Dausa: दौसा के लालसोट में जगदंबा कॉलोनी में स्थित क्षेत्रीय विधायक और उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) के सूने मकान को चोरों ने कल निशाना बनाया और मकान का ताला तोड़कर दीवार पर टंगी दो एलईडी सहित अन्य छोटा-मोटा सामान चुरा कर ले गए. चोरी की सूचना पर कल लालसोट थाना पुलिस और डिप्टी एसपी ने मंत्री के आवास पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी.
वहीं, लालसोट में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं की गंभीरता को भांपते हुए खुद एसपी अनिल बेनीवाल आज लालसोट पहुंचे और मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगे और अपराधी गिरफ्तार हो इसको लेकर एसपी अनिल बेनीवाल ने सख्त निर्देश दिए. साथ हीं, एसपी अनिल बेनीवाल ने आमजन से भी अपील की अगर कोई कॉलोनियों में संदिग्ध दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
यह भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया गैंगस्टर पपला गुर्जर, पेट दर्द की थी शिकायत
एसपी अनिल बेनीवाल ने स्थानीय लोगों से जन सहयोग मांगते हुए कहा कि आप अपनी-अपनी कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिससे अपराधी कैमरे की नजर से नहीं बच पाएंगे और उन्हें पकड़ने में पुलिस को भी सहूलियत होगी. एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा कोई यह ना समझे कि मंत्री के घर में चोरी हुई है तो एसपी पहुंचे हैं, हमारे लिए सब बराबर है और अपराध को रोकना हमारी ड्यूटी है.
उन्होंने कहा पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन आमजन भी अपनी जिम्मेदारी समझे और कहीं भी किसी तरह की गलत गतिविधि दिखाई दे तो वह पुलिस को सूचित करें और पुलिस का सहयोग करें. इससे पुलिस अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंच सकेंगी. वहीं, एसपी ने कहा कोविड (CoviD) के चलते बेरोजगारी बढ़ी है ऐसे में हो सकता है किसी ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है पुलिस जल्द उसे पकड़ लेगी.
Reporter- Laxmi Avatar Sharma