



चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर: रायपुर दौरे किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि देश का विकास पिछले 7 साल से रुका हुआ है. मोदी सरकार को बड़ी कंपनियां चला रहा है. कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने साफ किया कि जब तक इन्हें सरकार वापस नहीं ले लेती किसान सड़कों पर डटे रहेंगे. मीडिया को लेकर दिए बयान पर टिकैत ने सफाई भी दी.
रायपुर के प्रेस क्लब में किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए, कहा कि देश में विकास पिछले 7 सालों से रुका हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार को बड़ी कंपनियां चला रही हैं. किसानों के आंदोलन को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन तीनों कृषि कानून को वापस लेने तक जारी रहेगा. अब देश का किसान बीजेपी का इलाज करके उठेगा. मीडिया को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. केंद्र सरकार के टारगेट पर सभी संस्थान हैं.
अब राजधानी दिल्ली में होगा प्रदर्शन
टिकैत ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब किसानों को अपना हसिया छोड़कर क्रांति की ओर बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 10 महीनों से विरोध कर रहे हैं और अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तब सभी राज्यों की राजधानी में यह आंदोलन होगा. किसान नेता ने कहा कि किसानों को सब्जियों और दूध सहित उनकी हर उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए. केंद्र की नीतियों पर निशाना साधते हुए किसान नेता ने कहा कि रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह और एलआईसी (निजी हाथों को) बेचे जा रहे हैं और देश की पूरी संपत्ति को बिक्री के लिए रखा गया है. छत्तीसगढ़ दौर पर पहुंचे टिकैत ने सीएम भूपेश बघेल से भी मुलाकात की.
छत्तीसगढ़ में भी उथल-पुथल? 19 विधायक गए दिल्ली, सिंहदेव- बोले सबको बात रखने का हक
मीडिया को लेकर क्या बयान दिया था टिकैत ने
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत मंगलवार से छत्तीसगढ़ में हैं. यहां राजधानी रायपुर में टिकैत ने पत्रकारों बात की थी. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि आपको अगर सरकार से बचना है तो साथ देना वरना आप भी गए. राजिम में होने वाले किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान रायपुर पहुंचे थे.
WATCH LIVE TV