युवा कांग्रेस के आनी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं रब्बू
आनी (जितेंद्र गुप्ता) आनी विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोक चुके 22 वर्षीय रविन्द्र रब्बू वर्मा ने शिमला में मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान से मुलाकात की।
रविन्द्र रब्बू वर्मा ने बताया कि उन्होंने नरेश चौहान के साथ युवा कांग्रेस के चुनावों को लेकर सार्थक चर्चा की।
वहीं नरेश चौहान ने उन्हें राजनीति में उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी।
रविन्द्र रब्बू वर्मा के साथ उनके समर्थक भी शामिल रहे।
उनका कहना है कि वे युवाओं से लगातार संपर्क बनाए है और युवाओं का भी उन्हें भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में नए सिरे से बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है।
इसी कड़ी में आनी विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव होने हैं।
अध्यक्ष पद के लिए रविन्द्र रब्बू वर्मा के अलावा नितेश ठाकुर, रमेश कुमार और विजय कुमार आदि 4 प्रत्याशी मैदान में हैं।
[democracy id="1"]