सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 30, 2025 10:09 am

सुरेंद्र शर्मा “शिव” के काव्य संग्रह “शब्द बाण” का विमोचन

हिमाचल प्रदेश के युवा कवि सुरेंद्र शर्मा “शिव” के काव्य संग्रह शब्दबाण
का विमोचन एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नंद लाल शर्मा ने
किया। इस अवसर पर एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) श्रीमती गीता कपूर,
निदेशक (विद्युत) श्री सुशील शर्मा और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रेम
प्रकाश भी उपस्थित रहे। सुरेंद्र शर्मा “शिव” के इस काव्य संग्रह में कुल
70 कविताएं हैं जो सामाजिक जीवन, यथार्थ, पारिवारिक और प्रेम के विषय से
संबंधित है। यह काव्य संग्रह अमाज़ोन और फ़्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
सुरेंद्र शर्मा “शिव” का एक काव्य संग्रह रंग इश्क़ के पिछले वर्ष
प्रकाशित हुआ था जो की पाठकों के बीच  काफ़ी लोकप्रिय हुआ था। सुरेंद्र
शर्मा “शिव” के काव्य जगत की शुरुआत भी काफ़ी रोचक है। 2020 तक उनका
रिश्ता साहित्य से केवल एक पाठक का था। तभी विश्व ने एक महामारी कोरोना
का सामना किया, जिसका शिकार नवंबर 2020 में सुरेंद्र शर्मा “शिव” जी भी
हुए।
कोरोना से पीड़ित होने के दौरान, एकांतवास के 15 दिनों ने उनके जीवन को
बदलकर रख दिया और समाज को मिल गया एक नया कवि। पिछले ढाई वर्षों से
सुरेंद्र शर्मा शिव निरंतर काव्य सृजन कर रहे हैं और लगभग 800 रचनाएँ लिख
चुके हैं और अपने 2 काव्य संग्रह प्रकाशित कर चुके हैं। सुरेंद्र शर्मा
“शिव” भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन में
अधिकारी हैं और शिमला ज़िले की कोटखाई तहसील के देवगढ़ क्षेत्र के निवासी
है।